श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा पंडाल में उमड़ी

विष्णुगढ़ और इसके आसपास के इलाके में मां दुर्गा की पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा पंडाल में उमडने लगी है.

By VIKASH NATH | September 29, 2025 8:37 PM

फोटो29हैज51 रमुवा विष्णुगढ़ में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा फोटो29 हैज 52 अखाड़ा चौक में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ और इसके आसपास के इलाके में मां दुर्गा की पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा पंडाल में उमडने लगी है. लोग स्वयं और अपने परिवार के साथ पूजा अर्चना करने के लिए पूजा पंडाल में पहुंच रहे हैं चारों ओर श्रद्धा एवं उल्लास का माहौल है. पूजा पंडाल के आसपास मेला को लेकर अस्थायी दुकानें सजने लगी हैं. मिठाई खिलौना इत्यादि की दुकान सजने लगी है. बाजार में रौनक है. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति रमुवा विष्णुगढ़ के अध्यक्ष शंभू लाल यादव ने बताया कि मां दुर्गा की पट खुलते ही श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि काफी लंबा चौड़ा एरिया में लाइट की व्यवस्था की गयी है. तोरण द्वार बनाये गये हैं. पूजा के सफल संचालन में पूजा समिति से जुड़े लोग लगे हुए हैं. रमुवा के अलावा अखाड़ा चौक विष्णुगढ़, के पूजा पंडाल को भी लाइट से सजाया गया है इसके साथ ही गोविंदपुर, करगालो, गालोबार , समेत विष्णुगढ़ के आठ जगहों पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा की पट सोमवार को खुला इन सभी पूजा पंडाल में श्रद्धालु पूजा अर्चना कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है