माता का पट खुलते ही उनके दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ रही है भीड़

कटकमसांडी और कटकमदाग प्रखंड में माता का पट खुलते ही उनके दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ने लगी है.

By VIKASH NATH | September 29, 2025 8:38 PM

नावाडीह में माता की प्रतिमा के साथ लोगों को लुभा रही है लाइटिंग सिस्टम प्रतिनिधि कटकमसांडी कटकमसांडी और कटकमदाग प्रखंड में माता का पट खुलते ही उनके दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ने लगी है. दोनों प्रखंडों में दो दर्जन से अधिक गांवों में माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है .इस दौरान भव्य और आकर्षक पंडाल और लाइटिंग सिस्टम की बेहतरीन व्यवस्था की गयी है. जिला मुख्यालय से सटे कटकमदाग प्रखंड के नावाडीह प्राचीन मंडप में दूर्गापूजा का पंडाल को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया है. प्रतिपदा के ही दिन कलश स्थापना के साथ दुर्गा पाठ शुरू हो गया है. देवीमंडप सहित पूरे गांव में लाइटिंग सिस्टम आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.वर्ष 2010 से नावाडीह दुर्गा पूजा समिति मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा करने के आज 15 वर्ष पूरे हो जायेंगे. सप्तमी दिन सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. जिसमें गांव के काफी संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए. नावाडीह दुर्गा पूजा समिति इस बार भव्य पूजा पंडाल के साथ पूरे गांव में लाइटिंग की व्यवस्था की है . यहां स्थापित प्रतिमा और पूजा पद्धति को देखने लोग दूर-दराज से लोग आते हैं. इधर कटकमसांडी प्रखंड के पबरा दुर्गापूजा समिति का वर्षों पूराना इतिहास है. लोगों का कहना है कि यहां पर अंग्रेजी हुकूमत शुरुआती दौर में माता के समक्ष माथा टेकने आते थे . आज पबरा गांव में भव्य और आकर्षक पंडाल बनाकर माता की पूजा अर्चना की जा रही है. नावाडीह दुर्गापूजा समिति के संरक्षक सह अधिवक्ता रविन्द्र नाथ ओझा , अनिल कुमार ओझा , अवधेश ओझा , दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार ओझा, उपाध्यक्ष स्वदेश कुमार ओझा ,बसंत ओझा , सचिव ललन कुमार ओझा , उपसचिव मुरारी मोहन ओझा , कोषाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ओझा ,पंकज कुमार ओझा , वरीय सदस्य सुजीत कुमार ओझा , संदीप पाण्डेय , लक्ष्मी कांत ओझा , मुकेश ओझा , संदीप कुमार ओझा ने बताया कि पूजा के दौरान नित्य दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की जा रही है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है