छड़वा डैम पर्यटन स्थल बनेगा, डीसी ने किया निरीक्षण, लोगों में उत्साह

18 सितंबर को हजारीबाग उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने छड़वा डैम का निरीक्षण किया.

By VIKASH NATH | September 19, 2025 6:47 PM

कटकमसांडी. 18 सितंबर को हजारीबाग उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने छड़वा डैम का निरीक्षण किया. उन्होंने पर्यटन की अपार संभावनाएं जताते हुए इसकी समग्र विकास की बात कही. उपायुक्त के इस कार्रवाई के बाद प्रखंड कर्मियों में उत्साह का माहौल है.इस बाबत कटकमसांडी प्रखंड के भाजपा नेता और जन प्रतिनिधियों ने सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने मुलाकात कर खुशी जाहिर की. नेताओं ने विधायक प्रदीप प्रसाद द्वारा फरवरी 2025 में विधानसभा सत्र के दौरान छड़वा डैम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का मामला उठाने पर हर्ष व्यक्त किया. हजारीबाग उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने 18 सितंबर को शहर के निकटवर्ती छडवा डैम का भ्रमण कर संपूर्ण परिसर का अवलोकन किया. उन्होंने छड़वा डैम का समग्र विकास एवं स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर दिया. उपायुक्त ने यह भी कहा है कि हाल ही में सीएसआर कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी मद से छड़वा डैम में पार्किंग स्थल, बोटिंग सुविधा, पार्क, बहुउद्देशीय भवन खोलने की स्वीकृति प्रदान की गयी है. इन प्रस्तावों के सफल क्रियान्वयन को लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ठोस दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने डैम के चारों ओर साइकिल ट्रैक का निर्माण, परिसर में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने सहित कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ किया जाये. विकास कार्यों से संबंधित विस्तृत कार्ययोजना रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाये. उपायुक्त ने कटकमसांडी अंचलाधिकारी को उक्त क्षेत्र के समस्त भूमि प्रतिवेदन को दो दिनों में उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया. खुशी व्यक्त करने वालों में विधायक प्रतिनिधि सुमन राय, मंडल अध्यक्ष प्रकाश कुशवाहा, मुनेश ठाकुर, मनीष ठाकुर, पंसस रमेश राम, मुखिया नारायण साव, अशोक राणा, विनोद सिंह, लीलो सिंह भोगता, दिलीप रविदास अन्य लोग भी शामिल हैं. विधायक ने कहा कि छड़वा डैम का विकास न केवल हज़ारीबाग़ की पहचान और गौरव को नई ऊंचाई देगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर सृजित कर पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को भी गति प्रदान करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है