प्रेम, भाईचारा व दयाभाव के साथ होली मनायें
सर्व धर्म संभव समन्वय समिति का बिशप हाउस हजारीबाग में होली मिलन
By DEEPESH KUMAR |
March 12, 2025 7:28 PM
बिशप हाउस हजारीबाग में होली मिलन
...
हजारीबाग. सर्व धर्म संभव समन्वय समिति की ओर से बिशप हाउस हजारीबाग में होली मिलन का आयोजन किया गया. बिशप आनंद जोजो सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की. बिशप आनंद ने कहा प्रेम, भाईचारा व दयाभाव के साथ होली मनायें. होली का त्योहार एक दूसरे को प्रेम से रहते हुए उन्हें आनंद का जीवन प्रदान करता है. आप सभी इसे अपने जीवन में अपनायें. स्वरूप जैन ने कहा कि होली भाईचारे का त्योहार है. हम सभी मिल कर अच्छे से होली मनायें. फादर पी जेम्स ने कहा होली का त्योहार भाईचारे को बढ़ावा देता है. इसे मिल जुल कर मनाने की जरूरत है. बीरबल, अरविंद झा, कमलजीत सिंह सभी ने भी होली की शुभकामनाएं दी. एक दूसरे को रंग लगाया. मौके पर फादर जार्ज, फादर टॉमी, गिरजा सतीश, रवींद्र प्रसाद सिंह कई धर्म बहने उपस्थित थीं. कार्यक्रम के बाद बिशप आनंद ने मिठाइयां व नाश्ता जलपान कराया. मंच का संचालन फादर अनूप लकड़ा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है