..ह.. परिवारिक विवाद में देवर ने की भाभी की हत्या, भतीजे को किया घायल

बड़कागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत डम्भाडीह, बादम बस स्टैंड चौक पर 28 सितंबर की रात एक पारिवारिक घटना हुई.

By VIKASH NATH | September 29, 2025 8:45 PM

बड़कागांव. बड़कागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत डम्भाडीह, बादम बस स्टैंड चौक पर 28 सितंबर की रात एक पारिवारिक घटना हुई. पारिवारिक विवाद के कारण देवर अनिल मिश्रा उर्फ छुनकिया ने अपनी भाभी राधा मिश्रा (40 वर्ष) पर छुरा से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. इसके बाद आरोपी ने अपने भतीजे सूरज कुमार (20 वर्ष) और छोटू कुमार पर भी हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर ललित कुमार और थाना प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेजा गया. घायल सूरज और छोटू को पहले बड़कागांव अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, फिर हजारीबाग अस्पताल रेफर किया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को रांची स्थित रिम्स भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. ह…बाइक दुर्घटना में एक की मौत 29 बीजी 2 में मृतक मिशन सिंह का फाइल फोटो बड़कागांव. प्रखंड के ग्राम अंबाजीत निवासी बिंदेश्वरी सिंह उर्फ मिशन सिंह की मोटरसाइकिल दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु हो गयी.बताते चलें कि मिशन सिंह अपने बड़े पुत्र चंदन सिंह के साथ हजारीबाग से अपने घर अंबाजीत आ रहे थे .इसी बीच मलहद के पास मोटरसाइकिल के आमने-सामने टक्कर से वह बुरी तरह घायल हो गये, जिन्हें आरोग्य अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मिशन सिंह की उम्र 68 वर्ष थी जिन्होंने 1978 में संत कोलंबस कॉलेज से स्नातक की डिग्री ली थी. मिशन सिंह के दो पुत्र हैं. बड़े पुत्र चंदन सिंह व छोटे पुत्र समीर पाठक है.मिशन सिंह अपने स्वभाव के चलते पूरे गांव में चर्चित व्यक्तियों में से थे जो आज परिवार के साथ-साथ पूरे गांव को रुला गए.लोग उनकी याद में शोक सभा का आयोजन किया और आज अंतिम विदाई दी. इनका दाह संस्कार जोगियादह अस्मशान घाट में किया गया. जहां ग्रामीण और आसपास के सैकड़ों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है