बोलेरो से आये थे बाइक चोर, ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

मोटरसाइकिल चोरी कर रहे दो बाइक चोर को बड़कागांव थाना क्षेत्र के हरली गांव के ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. जानकारी के अनुसार, दो चोर बोलेरो से हरली गांव के विवाह मंडप स्थित 20 सितंबर की देर रात पहुंचे.

By Prabhat Khabar | September 22, 2022 12:54 PM

मोटरसाइकिल चोरी कर रहे दो बाइक चोर को बड़कागांव थाना क्षेत्र के हरली गांव के ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. जानकारी के अनुसार, दो चोर बोलेरो से हरली गांव के विवाह मंडप स्थित 20 सितंबर की देर रात पहुंचे. चोर बोलेरो खड़ा कर आसपास के घरों का मुआयना करने लगे. इसी बीच, स्थानीय लोग शौच के लिए जैसे ही बाहर निकले, तो उक्त चोरों पर नजर पड़ी. चोरों ने दिनेश्वर महतो के घर की गली में खड़ी बाइक में चाबी लगा कर हैंडल खोल लिया.

निगरानी कर रहे लोगों ने शोर मचाया. ग्रामीण जमा हो गये और एक चोर को पकड़ लिया. पकड़े गये चाेर की पहचान जुबेर अंसारी (पिता मुबारक अंसारी, ग्राम बुंडू थाना, केरेडारी) के रूप में हुई. दूसरा बोलेरो लेकर भागने लगा. इसी दाैरान बोलेरो की टक्कर मंदिर चौक स्थित देवकी महतो के होटल में समीप बिजली पोल से हो गयी. ग्रामीणों ने उसे भी पकड़ लिया. इसकी पहचान जावेद अंसारी (पिता मो अजमल अंसारी, मंगलवारा, थाना पिपरवार, जिला चतरा) के रूप में हुई है.

ग्रामीणों ने दोनों चोरों को बड़कागांव पुलिस को सौंप दिया. दोनों चोरों के पास मोटरसाइकिल खोलने की कई मास्टर चाबी एवं कई फर्जी आधार कार्ड मिले. पूछताछ में चोरों ने कई लोगों के नाम बताये. पुलिस ने बताया कि उक्त चोर के दो भाई पूर्व से जेल में है. इन लोगों का आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है. थाना में मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. जिस बोलेरो से चोर आये थे, उसे रांची से चोरी का बताया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version