..आदि कर्मयोगी अभियान योजना को लेकर बीडीओ समेत अन्य अधिकारी पहुंचे बभनी
आदि कर्मयोगी अभियान योजना को सफल बनाने को लेकर शुक्रवार को बीडीओ संतोष कुमार समेत अन्य विभाग के अधिकारी इचाक प्रखंड के सुदूर आदिवासी गांव बभनी पहुंचे.
आदिवासियों के साथ बैठक कर योजनाओं का सूची बनायी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किया जागरूक 19 इचाक 1_ आदिवासियों को योजनाओं की जानकारी देते बीडीओ एवं अन्य अधिकारी इचाक. आदि कर्मयोगी अभियान योजना को सफल बनाने को लेकर शुक्रवार को बीडीओ संतोष कुमार समेत अन्य विभाग के अधिकारी इचाक प्रखंड के सुदूर आदिवासी गांव बभनी पहुंचे. इससे पूर्व आदिवासी परंपरा से लोगों ने अधिकारियों का स्वागत किया. बीडीओ ने भी मांझी समाज के हड़ाम को माला पहनाकर स्वागत किया. इसके बाद आदिवासियों के साथ बैठक की. नजरी नक्शा बनवाया एवं ग्रामीणों द्वारा रखी गयी योजनाओं को सूचीबद्ध किया. बीडीओ संतोष कुमार ने भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिन पर आदिवासियों के उत्थान के लिए सरकार द्वारा चलायी गयी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. मुखिया सुनीता देवी ने कहा कि बभनी गांव के आदिवासियों के विकास के लिए प्रशासन के अधिकारी गांव आये हैं. आप अपनी समस्या को रखें ताकि इसका लाभ आप सभी को मिल सके. पीएचइडी विभाग के कनीय अभियंता अरुण कुमार, बीएओ विनोद कुमार रवि,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी इंदुशेखर, आंगनवाड़ी पर्यवेक्षिका पूजा राय ,सांख्यिकी पदाधिकारी माही लता, बीटीएम पुष्पा कुमारी, स्वास्थ्य विभाग के एम पी डब्ल्यू राजेश कुमार सिंह ने भी विभाग से संबंधित जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
