झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
बड़कागांव प्रखंड में झोलाछाप डॉक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करेगा. इस संबंध में बड़कागांव अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी अविनाश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी.
चिकित्सा प्रभारी ने प्रेस कांफ्रेस किया, टीम का गठन किया गया फोटो 6 bg 2 में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते चिकित्सा प्रभारी डॉ अविनाश कुमार बड़कागांव. बड़कागांव प्रखंड में झोलाछाप डॉक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करेगा. इस संबंध में बड़कागांव अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी अविनाश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि झोलाछाप डॉक्टरों का गलत इलाज मरीजों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई के लिए बड़कागांव में पांच सदस्यीय टीम गठित की गयी है. टीम के सदस्य झोलाछाप डॉक्टरों की पहचान कर कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि बड़कागांव में एक बंगाली डॉक्टर एक हाथ में दवा और दूसरे हाथ में नींबू लेकर इलाज कर रहे हैं. ऐसे डॉक्टरों पर कार्रवाई की जायेगी. चिकित्सा प्रभारी ने लोगों से अपील की कि इस तरह के झोलाछाप डॉक्टरों से बचे. प्रधानमंत्री को की गयी थी शिकायत प्रभारी चिकित्सक ने बताया कि ई-पोर्टल के माध्यम से बड़कागांव के लोगों ने प्रधानमंत्री से शिकायत की थी कि झोलाछाप डॉक्टरों के द्वारा जानलेवा इलाज किया जा रहा है. इसके बाद सरकार के निर्देश के बाद सिविल सर्जन द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल में दो एंबुलेंस हैं. जो 24 घंटा सेवा के लिए मौजूद रहती है. साथ ही बड़कागांव के मिर्जापुर, पलामू, आगों, अंबाजीत, गोंदलपुरा, गोसाई बलिया, सीकरी, नापो खुर्द, पुंदोल, जरजरा, विश्रामपुर, सिंदवारी और हरली में उप स्वास्थ्य केंद्र है. इसके अलावा हरली, बादम और चमगढ़ा में तीन पीएससी व एक सीएचसी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
