शहर के सभी भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था करें : नगर आयुक्त

नगर निगम ने होल्डिंग टैक्स एवं अन्य कर वसूली को लेकर गुरूवार को नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल की अध्यक्षता में बैठक हुई.

By Prabhat Khabar | May 16, 2024 6:14 PM

नगर निगम में होल्डिंग टैक्स और अन्य कर वसूली को लेकर बैठक

नियम का पालन नहीं करने वाले भवन मालिकों पर होगी कानूनी कार्रवाई

हजारीबाग.

नगर निगम में होल्डिंग टैक्स और अन्य कर वसूली को लेकर गुरुवार को नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल की अध्यक्षता में बैठक हुई. उन्होंने सभी राजस्व वसूली कर्मी और जन सुविधा केंद्र एजेंसी को शत प्रतिशत होल्डिंग टैक्स वसूली करने का निर्देश दिया है. होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदारों को नोटिस जारी कर निर्धारित समय में बकाया टैक्स जमा करने का निर्देश दिया है. नगर आयुक्त ने शहर में सभी बड़े बहुमंजिला भवन, अपार्टमेंट मालिकों को वाटर हार्वेस्टिंग व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. इन्होंने कहा कि जिन भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग नही है वहां शीघ्र ही बना लें. नियम का पालन नहीं करने वाले भवन मालिकों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. निगम टीम बनाकर इस पर जांच किया जायेगा. यह व्यवस्था सरकारी कार्यालय, आवासीय परिसर, विद्यालय, होस्टल एवं सभी आवासों में किया जाना है. लोकसभा चुनाव को लेकर सभी तहसीलदारों को मतदाता को वोटिंग करने मे पहल करने का निर्देश दिया है. मौके पर उप नगर आयुक्त ज्योति सिंह, सहायक नगर आयुक्त अनील पांडेय, नगर प्रबंधक अपर्ण इंदवार, फरहत अनीशी, महफूज आलम, सुजीत मिश्रा, निरंजन सिंह, शेखर, धमेंद्र राय समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version