कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस को मिला सम्मान

लखनऊ में कार्यक्रम के दौरान चुना गया झारखंड का नंबर वन कॉलेज हजारीबाग : झारखंड में नंबर वन डेंटल कॉलेज का खिताब हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड हॉस्पिटल को मिला. लखनऊ स्थित होटल क्लार्क अवध में डायलॉग इंडिया एकेडमिक कॉन्क्लेव अवार्ड कार्यक्रम 2017 में कॉलेज को यह सम्मान मिला. कार्यक्रम में देश भर से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 26, 2017 10:20 AM
लखनऊ में कार्यक्रम के दौरान चुना गया झारखंड का नंबर वन कॉलेज
हजारीबाग : झारखंड में नंबर वन डेंटल कॉलेज का खिताब हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड हॉस्पिटल को मिला. लखनऊ स्थित होटल क्लार्क अवध में डायलॉग इंडिया एकेडमिक कॉन्क्लेव अवार्ड कार्यक्रम 2017 में कॉलेज को यह सम्मान मिला. कार्यक्रम में देश भर से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत शिक्षण संस्थानों के साथ जाने-माने शिक्षाविद भी शामिल हुए.
डायलॉग इंडिया की ओर से आयोजित तीसरे डायलॉग इंडिया एकेडमिक कॉन्क्लेव व पांचवें डायलॉग इंडिया एकेडमिक आवार्ड में अखिल भारतीय रैंकिंग जारी की गयी. डायलॉग इंडिया के संपादक अनुज अग्रवाल ने बताया कि आयोजन के प्रथम चरण में उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, प बंगाल और उत्तर पूर्व के राज्यों की रैंकिंग जारी की गयी और श्रेष्ठ संस्थानों को सम्मानित किया गया. अगला चरण तीन जून को चंडीगढ़ में आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व सचिव भारत सरकार कमल टाबरी, अमिताभ ठाकुर (आइजी यूपी पुलिस), प्रो एसके अत्रे (आइआइटी दिल्ली), कमांडर वीरेंद्र जेटली (आइआइटी खड़गपुर), प्रो आरसी सोबती, कुलपति बाबा
साहब भीमराव अांबेडकर विश्वविद्यालय थे.

Next Article

Exit mobile version