एसडीओ ने दिया दिव्यांग को मदद करने का आश्वासन

हजारीबाग : दिव्यांग सीटू को अनुमंडल पदाधिकारी शशिरंजन ने स्वरोजगार के लिए आर्थिक मदद करने का आश्वासन दिया.एसडीओ ने कहा कि शरीर से नि:शक्त होना कोई बड़ी बात नहीं है. यदि कुछ करने की मन में तमन्ना है तो उसे साकार करने में सहयोग किया जा सकता है. यह बात उन्होंने उस वक्त कही जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2017 8:43 AM
हजारीबाग : दिव्यांग सीटू को अनुमंडल पदाधिकारी शशिरंजन ने स्वरोजगार के लिए आर्थिक मदद करने का आश्वासन दिया.एसडीओ ने कहा कि शरीर से नि:शक्त होना कोई बड़ी बात नहीं है.
यदि कुछ करने की मन में तमन्ना है तो उसे साकार करने में सहयोग किया जा सकता है. यह बात उन्होंने उस वक्त कही जब सोमवार को उनसे मिलने दिव्यांग सीटू कुमार पिता स्व. बिरजू राम सरौनी खुर्द कार्यालय पहुंचे. सीटू ने कहा कि हमारी अपंगता की वजह से जमीन-जायदाद में हिस्सा नहीं देना चाहता है. पिता के देहांत के बाद इंटर तक ही पढ़ाई कर सका. अब मेरे सामने रोजी-रोटी की समस्या आ गयी है. गांव में ही चाय और बिस्कुट छोटी सी दुकान है जिससे गुजारा कर रहा हूं.एसडीओ ने उसे आश्वसन दिया कि प्रशासन तुम्हें हक दिलाने में पूरी तरह से मदद करेगा और रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक मदद के रूप में मुद्रा लोन बैंक से दिलायेगा.