हजारीबाग के सलैयाडीह में खदान धंसने से दो मजदूर की मौत

बरकट्ठा : हजारीबाग जिले के चलकुशा थाना क्षेत्र के सलैयाडीह में संचालित पत्थर उत्खनन कार्य में चाल धंसने से दो मजदूरों की मौत हो गयी. यह घटना सोमवार की शाम में घटी थी. खदान में जब मजदूर काम कर रहे थे, तो उसी समय यह दुर्घटना हुई. मृतकों में 40 वर्षीय एतवारी यादव, पिता बुधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2017 4:41 PM

बरकट्ठा : हजारीबाग जिले के चलकुशा थाना क्षेत्र के सलैयाडीह में संचालित पत्थर उत्खनन कार्य में चाल धंसने से दो मजदूरों की मौत हो गयी. यह घटना सोमवार की शाम में घटी थी. खदान में जब मजदूर काम कर रहे थे, तो उसी समय यह दुर्घटना हुई. मृतकों में 40 वर्षीय एतवारी यादव, पिता बुधन भोक्ता यादव, ग्राम धवैया व 25 वर्षीय उपेंद्र यादव,पिताभीखो महतो,ग्राम तेलियासिंघा दुर्गी, सरिया, गिरिडीहशामिल हैं.

मंगलवार को इनका शव निकाला गया. सूचना मिलने के बाद बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह व सरिया से जिला परिषद सदस्य रजनी कौर घटना स्थल पर पहुंचे. विनोद कुमार सिंह ने मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने की मांग की. चलकुशा थाना प्रभारी महेंद्र राम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया.