एक्सपो मेला का उदघाटन

हजारीबाग : एक्सपो व्यापार मेला का उदघाटन मटवारी मैदान में पूर्व जिप सदस्य अर्जुन साव ने किया. मेले में हैंडलूम, हैंडीक्राप्ट से बना वस्तु आकर्षण का केंद्र है. मेले में गुजरात के राजकोट की ज्वेलरी, सहारणपुर का फर्नीचर, लखनवी चिकेन, कानपुर का चमड़ा उत्पाद, राजस्थानी जूती, झारखंड एवं उतराखंड के खादी ग्रामोउद्योग से निर्मित कपड़ों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2017 9:04 AM
हजारीबाग : एक्सपो व्यापार मेला का उदघाटन मटवारी मैदान में पूर्व जिप सदस्य अर्जुन साव ने किया. मेले में हैंडलूम, हैंडीक्राप्ट से बना वस्तु आकर्षण का केंद्र है. मेले में गुजरात के राजकोट की ज्वेलरी, सहारणपुर का फर्नीचर, लखनवी चिकेन, कानपुर का चमड़ा उत्पाद, राजस्थानी जूती, झारखंड एवं उतराखंड के खादी ग्रामोउद्योग से निर्मित कपड़ों की खूब बिक्री हो रही है. मेला दिन के 11 बजे से रात नौ बजे तक चल रहा है. मेला 28 जनवरी तक जारी रहेगा.