प्रक्रिया में हो रहा उल्लंघन

हजारीबाग : झारखंड विकास छात्र मोरचा, एनएसयूआइ, जेसीएम, आजसू व जेवीसीएम ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस कर छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया पर सवाल खड़ा किया है. जेवीसीएम के केंद्रीय प्रभारी विशाल कुमार बाल्मिकी, जेसीएम के विश्वविद्यालय अध्यक्ष चंदन सिंह, एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष प्रकाश यादव, आजसू छात्र संगठन के अध्यक्ष शमशेर सिंह ने संयुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2016 7:48 AM
हजारीबाग : झारखंड विकास छात्र मोरचा, एनएसयूआइ, जेसीएम, आजसू व जेवीसीएम ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस कर छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया पर सवाल खड़ा किया है. जेवीसीएम के केंद्रीय प्रभारी विशाल कुमार बाल्मिकी, जेसीएम के विश्वविद्यालय अध्यक्ष चंदन सिंह, एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष प्रकाश यादव, आजसू छात्र संगठन के अध्यक्ष शमशेर सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि विनोबा भावे विवि प्रशासन छात्र संघ का चुनाव नहीं, बल्कि चयन करवा रहा है.
विवि प्रशासन को कई सवालों का जवाब देना चाहिए. छात्र संघ चुनाव को लेकर जो कमेटियां बनायी गयी हैं, उन सभी कमेटियों में भाजपा समर्थित को जगह दिया गया. इस पर विवि जवाब दे, नहीं तो चुनाव का बहिष्कार होगा. प्रेस कांफ्रेंस कर संगठनों के छात्र नेताओं ने कॉलेज वार व विभागवार मामले भी उठाये.
अंतिम समय में बदला गया फॉर्म: ॉड़केबी महिला कॉलेज की प्राचार्या रेखा रानी ने नामांकन फॉर्म बेवसाइट जो उपलब्ध था, उसे अंतिम समय में बदल दिया. एलएन प्रवीण अभ्यर्थी को एचओडी द्वारा 75 प्रतिशत उपस्थिति प्रमाण पत्र मिला हुआ है, फिर भी नामांकन रद्द किया गया.
प्राचार्या रेखा रानी ने नामांकन से पूर्व 75 प्रतिशत कक्षाएं पूरी करनेवाले छात्राओं की सूची महाविद्यालय में लगायी थी. इसके बाद भी कई उम्मीदवारों की उपस्थिति के कारण रद्द किया है. नामांकन के दिन दोपहर दो बजे लाइन में लगे उम्मीदवार का भी प्रपत्र नहीं लिया गया. प्राचार्या फॉर्म स्क्रूटनी कर जमा ले रही थीं, जो गलत है. प्राचार्या के कई बातों का रिकॉर्डिंग हम छात्र संगठन के सदस्यों के पास उपलब्ध है.