नौ लाख का अफीम जब्त

ओवरब्रिज के पास पुलिस ने ली बाइक की तलाशी हजारीबाग : बरही रेलवे ओवरब्रिज के पास गुरुवार को पुलिस ने एक किलो 700 ग्राम अफीम के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. बाद में दोनों को हजारीबाग लाया गया. एसपी भीमसेन टूटी ने सदर थाना में आरोपियों को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया. एसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 8:24 AM
ओवरब्रिज के पास पुलिस ने ली बाइक की तलाशी
हजारीबाग : बरही रेलवे ओवरब्रिज के पास गुरुवार को पुलिस ने एक किलो 700 ग्राम अफीम के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. बाद में दोनों को हजारीबाग लाया गया.
एसपी भीमसेन टूटी ने सदर थाना में आरोपियों को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया. एसपी ने बताया कि चौपारण थाना क्षेत्र के सिरमा गांव निवासी अजीत सिंह (पिता-स्व रामव्यास सिंह) और सेलहरा गांव निवासी अरविंद सिंह (पिता-बद्री सिंह) को अलग-अलग अफीम के थैले के साथ पकड़ा गया.
एसपी ने बताया कि प्लास्टिक के थैला में अफीम लेकर दोनों बाइक (जेएच-02जेड-7897) से बेचने जा रहे थे. इसी दौरान दोनों की तलाशी ली गयी, जिसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि अफीम की कीमत बाजार में करीब नौ लाख रुपये है. इस बाबत बरही थाना में कांड संख्या 311-16 की धारा 18-बी एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस दोनों आरोपियों से देर शाम तक पूछताछ कर रही थी.