पदमा: अष्टमी पूजा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

पदमा. पदमा के सभी पूजा पंडालों में अष्टमी पूजा के दौरान भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. मां भगवती की पूजा कर आशीर्वाद लेने रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा भी पहुंचे. उन्होंने पूजा-अराधना कर खुशहाली की दुआ मांगी. जयंत सिन्हा इस दौरान पदमा, सरैया और चंपाडीह के पंडाल भी गये और पर सुरक्षा व्यवस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2016 9:01 AM
पदमा. पदमा के सभी पूजा पंडालों में अष्टमी पूजा के दौरान भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. मां भगवती की पूजा कर आशीर्वाद लेने रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा भी पहुंचे. उन्होंने पूजा-अराधना कर खुशहाली की दुआ मांगी. जयंत सिन्हा इस दौरान पदमा, सरैया और चंपाडीह के पंडाल भी गये और पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. अष्टमी पूजा के लिए महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया. संधि बली के बाद मां की जयकारा से पूरा महौल भक्तिमय हो गया
सभी पंडालों में भव्य पंडाल और रौशनी की विशेष सजावट की गयी है. पदमा में नवमीं और दशमी को मेला का आयोजन किया जाता है. पदमा में जागरण का आयोजन किया जायेगा. सभी पूजा समीति के सदस्य पूजा को शांति से संपन्न कराने की व्यवस्था में लगे हुए हैं. बीडीओ मलय कुमार और पदमा ओपी प्रभारी विरेंद्र हांसदा अपनी पूरी टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था बनाने मे लगे हैं.