भगत सिंह व्यक्ति नहीं विचारधारा का है नाम

हजारीबाग : शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 110वीं जयंती सीपीएम कार्यालय में मनायी गयी. कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की. पार्टी की ओर से विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ. अध्यक्षता किरण देवी ने की, जबकि संचालन मो अशरफ ने किया. जिला सचिव गणेश कुमार सीटू ने कहा कि भगत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2016 7:34 AM
हजारीबाग : शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 110वीं जयंती सीपीएम कार्यालय में मनायी गयी. कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की. पार्टी की ओर से विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ. अध्यक्षता किरण देवी ने की, जबकि संचालन मो अशरफ ने किया. जिला सचिव गणेश कुमार सीटू ने कहा कि भगत सिंह एक व्यक्ति का नाम नहीं, बल्कि विचारधारा का नाम है.
वह साम्राज्यवादी शक्तियों के खिलाफ जीवन पर्यंत लड़ते रहे. उन्होंने स्वतंत्रता और भाईचारे का निर्माण किया. अधिवक्ता गुलाम जिलानी, कैलाश प्रसाद, सुबोध पासवान, रोहित राम, रीतेश राम, मोहन साव, अर्जुन कुमार, अजीत वर्मा, अंजु देवी, सुरेश दास ने भी अपने विचार रखे.