दीवार गिरने से बालक की मौत

चौपारण : प्रखंड के ग्राम पंचायत बसरिया के ग्राम अमझर निवासी धीरज पासवान 8 वर्ष (पिता अनिल पासवान) की मौत दीवार गिरने से शनिवार की संध्या को हो गयी. धीरज पासवान की दुकान से पावरोटी लेकर अपने घर की ओर जा रहा था़ इसी बीच रास्ते में अजरुन यादव की मिट्टी घर का दीवार धीरज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 7:48 AM
चौपारण : प्रखंड के ग्राम पंचायत बसरिया के ग्राम अमझर निवासी धीरज पासवान 8 वर्ष (पिता अनिल पासवान) की मौत दीवार गिरने से शनिवार की संध्या को हो गयी. धीरज पासवान की दुकान से पावरोटी लेकर अपने घर की ओर जा रहा था़ इसी बीच रास्ते में अजरुन यादव की मिट्टी घर का दीवार धीरज पर ही गिर पड़ा उसे इलाज के लिए चौपारण लाया गया़ जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया़ सूचना पाते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया है़