डेढ़ टन कोयला जब्त, मामला दर्ज

विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के नेरकी जंगल में छुपा कर रखे गये लगभग डेढ़ टन कोयला एवं पांच मोटरसाइकिल जब्त किया गया. विष्णुगढ़एवं आइएल थाना की पुलिस संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाया. बताया गया कि नेरकी में छुपा कर रखा गया कोयला को मोटरसाइकिल से बाहर ले जाने की तैयारी थी. इसी बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 7:47 AM
विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के नेरकी जंगल में छुपा कर रखे गये लगभग डेढ़ टन कोयला एवं पांच मोटरसाइकिल जब्त किया गया. विष्णुगढ़एवं आइएल थाना की पुलिस संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाया. बताया गया कि नेरकी में छुपा कर रखा गया कोयला को मोटरसाइकिल से बाहर ले जाने की तैयारी थी. इसी बीच पुलिस ने छापामारी कर कोयला को जब्त किया. इस संबंध में आइएल थाना प्रभारी आशुतोष कुमार द्वारा विष्णुगढ़ थाना में मामला दर्ज करवाया गया है. नेरकी के छोटू मियां, पिता अब्दुल तामर के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. कांड संख्या 129/16 के तहत मामला दर्ज किया गया.