जीआइएस सेसिंग की निविदा रद्द

हजारीबाग : विभावि में क्रय-विक्रय समिति की बैठक मंगलवार को कुलपति प्रो गुरदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई. हिंदी पीठ से हिंदी की पुस्तक विभावि नहीं खरीदेगी, बल्कि सभी विभागों को पुस्तकालय मद में रकम दी गयी है. इसी रकम से विभागाध्यक्ष पुस्तक खरीदेंगे. पीजी विभाग में महिला कॉमन रूम के प्रस्ताव को समिति ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2016 12:17 AM
हजारीबाग : विभावि में क्रय-विक्रय समिति की बैठक मंगलवार को कुलपति प्रो गुरदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई. हिंदी पीठ से हिंदी की पुस्तक विभावि नहीं खरीदेगी, बल्कि सभी विभागों को पुस्तकालय मद में रकम दी गयी है.
इसी रकम से विभागाध्यक्ष पुस्तक खरीदेंगे. पीजी विभाग में महिला कॉमन रूम के प्रस्ताव को समिति ने अस्वीकृत कर दिया है. सीसीडीसी विभाग के लिए प्रिंटर एवं इनवर्टर खरीदने का निर्णय लिया गया है. सोशल इंपेक्ट एस्युरेंस प्रोजेक्ट के तहत प्राप्त राशि से कंप्यूटर, यूपीएस, कंप्यूटर टेबल-कुरसी की खरीद होगी. पुराने कंप्यूटर को अपग्रेड करने का निर्णय समिति ने लिया है.
जीआइएस रिमोर्ट सेसिंग की निविदा क्रय विक्रय समिति ने रद्द कर दिया है. इसके लिए मात्र दो निविदा आये थे. इस कारण इसे रद्द किया गया है. बैठक में प्रतिकुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा, कुलसचिव डॉ एसके सिन्हा, सीसीडीसी डॉ गंगानंद सिंह, वित्त पदाधिकारी डॉ एम आलम व डॉ रघुवर सिंह उपस्थित थे.