बरही में झंडोत्तोलन का समय तय

बरही : बरही में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी कर ली गयी है. ध्वजारोहण की समय तय कर दी गयी है. अनुमंडलीय कार्यालय में सुबह 8.45 बजे, डीएसपी कार्यालय में 9.30 बजे, रेंजर ऑफिस में 9.30 बजे, मदरसा तहफुजे इस्लाम में 9.20 बजे, बिरसा बीज अनुसंधान केंद्र गौरिया में 9.30 बजे, अवर निबंधन में 9.40 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2016 8:50 AM
बरही : बरही में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी कर ली गयी है. ध्वजारोहण की समय तय कर दी गयी है. अनुमंडलीय कार्यालय में सुबह 8.45 बजे, डीएसपी कार्यालय में 9.30 बजे, रेंजर ऑफिस में 9.30 बजे, मदरसा तहफुजे इस्लाम में 9.20 बजे, बिरसा बीज अनुसंधान केंद्र गौरिया में 9.30 बजे, अवर निबंधन में 9.40 बजे, बार एसोसिएशन में 9.45 बजे, बरही इंटर कॉलेज में 9.45 बजे, बरही थाना में 9.55 बजे, अनुमंडलीय अस्पताल में 10.05 बजे, इंस्पेक्टर बंगला में 10.15 बजे, व्यापार मंडल में 10.15 बजे, प्रखंड कार्यालय में 10.25 बजे, सीडीपीओ कार्यालय में 10.40 बजे, बीआरपी भवन में 10.45 बजे, प्रखंड मैदान में 10.50 बजे व रामनारायण यादव कॉलेज में 10.50 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा.