गोंदलपुरा का पैक्स अध्यक्ष गिरफ्तार

हजारीबाग : एंटी करप्शन ब्यूराे (एसीबी) की टीम ने बुधवार काे बड़कागांव स्थित गोंदलपुरा के पैक्स अध्यक्ष उमेश यादव को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. वह तीन साल से फरार चल रहा था. उमेश यादव पर फरजी कागजात के जरिये 55 एकड़ जमीन की बीमा राशि हड़पने का आरोप है. उसने अपने परिवार व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 8:23 AM
हजारीबाग : एंटी करप्शन ब्यूराे (एसीबी) की टीम ने बुधवार काे बड़कागांव स्थित गोंदलपुरा के पैक्स अध्यक्ष उमेश यादव को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. वह तीन साल से फरार चल रहा था. उमेश यादव पर फरजी कागजात के जरिये 55 एकड़ जमीन की बीमा राशि हड़पने का आरोप है. उसने अपने परिवार व बच्चों के नाम से भी फसल बीमा करायी थी.
2013 में दर्ज हुआ था मामला : गोंदलपुरा के नंदकुमार महतो ने वर्ष 2009 में निगरानी कार्यालय, रांची में इस संबंध में शिकायत दर्ज करायी थी. सत्यापन में आरोप सही पाये जाने पर 2013 में निगरानी विभाग में मामला दर्ज हुआ था. तब से उमेश यादव फरार चल रहा था. एक जून को उसके घर में होने की सूचना मिलने पर एसीबी टीम ने छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया. टीम का नेतृत्व डीएसपी प्राण रंजन कर रहे थे.