क्षणों का निरंतर प्रवाह ही समय है, उपयोग करें

हजारीबाग : मार्खम कॉलेज में मंगलवार को समय एवं इसकी महत्ता विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. मौके पर डॉ सुंदर सिंह ने कहा कि क्षणों का निरंतर प्रवाह ही समय है. समय गतिशील है. उन्होंने अपने व्याख्यान में कहा कि समय के बिना सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती. डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 5:31 AM
हजारीबाग : मार्खम कॉलेज में मंगलवार को समय एवं इसकी महत्ता विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. मौके पर डॉ सुंदर सिंह ने कहा कि क्षणों का निरंतर प्रवाह ही समय है. समय गतिशील है. उन्होंने अपने व्याख्यान में कहा कि समय के बिना सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती. डॉ कामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि समय के महत्व को हमें समझना होगा.
बार-बार समय नहीं आता है. भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ विनय अखौरी ने समय की महता की बारिकियों को समझाया. मंच संचालन विभागाध्चयक्ष डॉ अखौरी एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी प्राचार्य डॉ आरएन सिन्हा ने किया. मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ एनएन मिश्र, डॉ राकेश पांडेय, डॉ आर कर्ण, डॉ एके तिवारी, डॉ आर उपाध्याय, आरएन झा, राजेंद्र सिंह व भोलानाथ सिंह एवं छात्र उपस्थित थे.