शोभायात्रा निकाली गयी

हजारीबाग : जिले के विभिन्न प्रखंडों में भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कटकमदाग प्रखंड के खपरियावां नरसिंह स्थान मंदिर में सोमवार को परशुराम की पूजा अर्चना की गयी. हवन और महाआरती हुई. उसके बाद भगवान परशुराम की शोभा यात्रा निकाली गयी. जो खपरियांवा के अलावा आसपास के गांवों में भ्रमण किया. शोभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2016 6:04 AM
हजारीबाग : जिले के विभिन्न प्रखंडों में भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कटकमदाग प्रखंड के खपरियावां नरसिंह स्थान मंदिर में सोमवार को परशुराम की पूजा अर्चना की गयी. हवन और महाआरती हुई. उसके बाद भगवान परशुराम की शोभा यात्रा निकाली गयी. जो खपरियांवा के अलावा आसपास के गांवों में भ्रमण किया. शोभा यात्रा प्रो रामप्यारे मिश्र, सुमित कुमार ओझा, सदानंद ओझा पंडित मुरारी प्रसाद मिश्र, उपेंद्र मिश्र के नेतृत्व में निकाली गयी. मंत्रोच्चारण के साथ अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन किया गया.
प्रो रामप्यारे मिश्र ने कहा कि भगवान परशुराम के बताये मार्ग पर ब्राह्वाणों को चलना चाहिए. उन्होंने संगठन को मजबूत करने एवं अपने न्याययिक हक के लिए हमेशा लड़ते रहने की बात कही. मौके पर अजय मिश्र, विकास मिश्र, जीतेंद्र मिश्र, कमलाकांत मिश्र समेत कई कई लोग शामिल हुए.
इधर कटकमसांडी गांव में भगवान परशुराम को याद किया गया.उनके चित्र पर माल्यापर्ण व पूजा अर्चना की गयी. प्रमुख कुमारी श्रीति पांडेय, समाजसेवी पप्पू पांडेय,गंगाधर पांडेय, कैलाश पांडेय, अरुण पांडेय समेत ब्राह्मण समाज के कई लोगों ने पूजा को सफल बनाने में सहयोग किया. वहीं हजारीबाग के हुरहुरू पुराना चेक पोस्ट शिवमंदिर में भी परशुराम की जयंती मनायी गयी.
शोभा यात्रा निकाली गयी. पूजा,अर्चना ,हवन,भजन कीर्तन किया गया. भगवान परशुराम के जयजयकार का उदघोष किया गया.अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन किया गया. मौके पर समिति के अध्यक्ष दिगंबर कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष विकास पांडेय, सचिव संतोष पांडेय, अभिषेक कुमार पांडेय, लक्ष्मीनारायण पांडेय, नंद किशोर पांडेय, कुलदीप शर्मा, वीरू पांडेय समेत कई लोग शामिल थे.