वन विकास निगम को मिलेगा निर्मल महतो पार्क

हजारीबाग : शहीद निर्मल महतो पार्क वन विकास निगम के अधीन करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है. सरकार के वन पर्यावरण विभाग ने वन निगम के जीएम महेंद्र प्रसाद और डीसी डॉ मनीष रंजन को पत्र भेजा है. इसमें पार्क के 33 एकड़ खास महल जमीन लीज पर वन विकास निगम को देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:39 PM

हजारीबाग : शहीद निर्मल महतो पार्क वन विकास निगम के अधीन करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है. सरकार के वन पर्यावरण विभाग ने वन निगम के जीएम महेंद्र प्रसाद और डीसी डॉ मनीष रंजन को पत्र भेजा है. इसमें पार्क के 33 एकड़ खास महल जमीन लीज पर वन विकास निगम को देने के लिए कहा गया है.

लीज में पार्क वन निगम को मिलने में कई माह का समय लग सकता है. फिलहाल पार्क को पूर्वी वन प्रमंडल निगम संचालित कर रहा है. पार्क के रखरखाव और कार्यरत मजदूरों के भुगतान के लिए कोई पैसा उपलब्ध नहीं है. अप्रैल 2013 के बाद से मजदूरों का भुगतान बंद है. प्रतिदिन पार्क की सुंदरता खराब हो रही है.

पार्क संचालन में परेशानी

हजारीबाग सर्किट हाउस के बगल में 4.78 करोड़ की लागत से शहीद निर्मल महतो पार्क बना है. यह पार्क खास महल के 33 एकड़ जमीन पर बनाया गया है. तत्कालीन डीसी ने उक्त जमीन वन विभाग को स्थानांतरित किया था. इसमें पार्क बनाने की स्वीकृति दी गयी थी. लेकिन जमीन का स्वामित्व खास महल के पास ही रहेगा.

अब पार्क बन कर तैयार हो गया है. प्रतिदिन सैकड़ों दैनिक मजदूर यहां कार्यरत रहेंगे. तभी पार्क का रखरखाव हो पायेगा. साथ ही कैफेटेरिया, चिल्ड्रेन पार्क, एक्यूरियम, ट्वाय ट्रेन, रीडेन ड्राइगन को खोलना है. पार्क वन रोपण प्रमंडल के बाद पूर्वी वन प्रमंडल को दे दिया गया है. प्रतिदिन पार्क में आनेवाले लोगों से 15 से 20 हजार रुपये टिकट से मिल रहे हैं.

लेकिन यह राशि सरकारी राजस्व के रूप में सीधे ट्रेजरी में जमा हो जा रही है. यहां कार्यरत मजदूरों को भुगतान के लिए व रखरखाव के लिए कोई बजट नहीं बना है न ही सरकार ने पूर्वी वन प्रमंडल को कोई राशि दी है.

ऐसे में पार्क संचालन में परेशानी हो रही है. वन निगम को पार्क स्थानांतरित होने से टिकट की राशि, कैफेटेरिया, चिल्ड्रेन पार्क तथा अन्य स्नेतों से जो राशि उपलब्ध होगी उसका खर्च वन निगम कर सकती है. जिससे तत्काल पार्क का संचालन और रखरखाव बेहतर होगा.