ओके::परमेश्वर गोप का चयन रेफरी में

ओके::परमेश्वर गोप का चयन रेफरी में हजारीबाग. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के तहत आयोजित 37वां सब-जूनियर नेशनल फुटबॉल टूनामेंट नयी दिल्ली में 10 से 23 अप्रैल तक चलेगा. इसमें हजारीबाग के रेफरी परमेश्वर गोप का चयन हुआ है. परमेश्वर गोप के चयन पर हजरीबाग रेफरी संघ ने खुशी जाहिर की है. संघ के जिला सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 7:01 PM

ओके::परमेश्वर गोप का चयन रेफरी में हजारीबाग. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के तहत आयोजित 37वां सब-जूनियर नेशनल फुटबॉल टूनामेंट नयी दिल्ली में 10 से 23 अप्रैल तक चलेगा. इसमें हजारीबाग के रेफरी परमेश्वर गोप का चयन हुआ है. परमेश्वर गोप के चयन पर हजरीबाग रेफरी संघ ने खुशी जाहिर की है. संघ के जिला सचिव भैया मुरारी सिन्हन्ने बताया कि इससे पहले भी जनवरी एवं फरवरी में विलासपुर और कोलकाता में आयोजित राष्ट्रीय टूर्नामेंट में उन्होंने रेफरी की भूमिका निभायी है.