बाजार क्षेत्र में आज हो सकती है पेयजलापूर्ति

बाजार क्षेत्र में आज हो सकती है पेयजलापूर्ति इटखोरी. बाजार क्षेत्र के नागरिकों को सोमवार से पाइप लाइन के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति की जा सकती है. दैनिक वेतनभोगी ऑपरेटर मो वकील तथा सुदीप ने कहा कि लोगों की परेशानियों को देखते हुे सोमवार को पानी की आपूर्ति करेंगे. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 6:13 PM

बाजार क्षेत्र में आज हो सकती है पेयजलापूर्ति इटखोरी. बाजार क्षेत्र के नागरिकों को सोमवार से पाइप लाइन के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति की जा सकती है. दैनिक वेतनभोगी ऑपरेटर मो वकील तथा सुदीप ने कहा कि लोगों की परेशानियों को देखते हुे सोमवार को पानी की आपूर्ति करेंगे. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा बकाया वेतन नहीं दिया गया, तो हमलोग अनिश्चितकाल के लिए पेयजल आपूर्ति ठप कर देंगे. उन्होंने कहा कि बिजली का केबुल भी खराब हो गया है. जान जोखिम में डाल कर काम करना पड़ता है.निरीक्षण में बंद मिला गोदाम इटखोरी. एसडीअो नंद किशोर लाल ने रविवार को एफसीआइ गोदाम का निरीक्षण किया. गोदाम बंद पाया गया. गोदाम से अनाज का उठाव नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जतायी़ उन्होंने कहा कि संडे हो या मंडे खाद्यान्न का उठाव निर्धारित तिथि को किसी भी स्थिति में होना चाहिए. इसके लिए प्रभारी एजीएम जितेंद्र भगत जिम्मेवार हैं. भद्रकाली की सड़क की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान शीघ्र होगा. सड़क बनेगी. रैयतों को जमीन का मुआवजा मिलेगा. सारा काम प्रक्रिया के तहत होना है. किसी काम में व्यवधान सही नहीं है.