शिविर में 25 लोगों ने किया रक्तदान

शिविर में 25 लोगों ने किया रक्तदान एचडीएफसी बैंक ने सीआरपीएफ कैंप में रक्तदान शिविर लगाया फोटो- 11 सीएच 1 में शिविर का उदघाटन करते सीएस व अन्य, 2 में रक्तदान करते जवानचतरा़ एचडीएफसी बैंक चतरा ब्रांच की ओर शुक्रवार को सीआरपीएफ कैंप में रक्तदान शिविर लगाया गया़ उदघाटन सिविल सर्जन डॉ एसपी सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 7:30 PM

शिविर में 25 लोगों ने किया रक्तदान एचडीएफसी बैंक ने सीआरपीएफ कैंप में रक्तदान शिविर लगाया फोटो- 11 सीएच 1 में शिविर का उदघाटन करते सीएस व अन्य, 2 में रक्तदान करते जवानचतरा़ एचडीएफसी बैंक चतरा ब्रांच की ओर शुक्रवार को सीआरपीएफ कैंप में रक्तदान शिविर लगाया गया़ उदघाटन सिविल सर्जन डॉ एसपी सिंह ने किया़ कैंप में 25 लोगों ने रक्त दान किया़ रक्तदान करनेवालों में बैंक के शाखा प्रबंधक मनीष कुमार, चंदन कुमार, आनंद सिंह के अलावा सीआरपीएफ के पदाधिकारी व जवान शामिल हैं. अध्यक्षता द्वितीय कमान अधिकारी पंकज पीटर शाह ने की़ इस मौके पर उपकमांडेंट राकेश कुमार मिश्रा, जेसीएस सोंटियाल, सहायक कमांडेंट संजीव कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी संतोष कुमार आदि थे़ बैंक मैनेजर श्री कुमार ने बताया कि पूरे भारत वर्ष में दिसंबर माह में प्रतिवर्ष कैंप लगाया जाता है़ बैंक द्वारा 15 साल से लगातार कैंप लगाया जा रहा है़ इसका मुख्य उद्देश्य है कि दुर्घटना के शिकार हुए व्यक्ति को समय पर ब्लड मिल सके़ कैंप को सफल बनाने में रेड क्रॉस हजारीबाग के स्वास्थ्य कर्मियों ने अहम भूमिका निभायी़