राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनायें : जिला जज
राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनायें : जिला जजअधिक से अधिक मामलों का निष्पादन कराने का निर्देशजिला जज ने जिले के पदाधिकारियों के साथ की बैठक फोटो : बैठक करते डीजे 8 सीएच 2 मेंचतरा. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयप्रकाश नारायण पांडेय ने अपने चेंबर में मंगलवार को विभिन्न पदाधिकारियों के साथ बैठक की़ […]
राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनायें : जिला जजअधिक से अधिक मामलों का निष्पादन कराने का निर्देशजिला जज ने जिले के पदाधिकारियों के साथ की बैठक फोटो : बैठक करते डीजे 8 सीएच 2 मेंचतरा. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयप्रकाश नारायण पांडेय ने अपने चेंबर में मंगलवार को विभिन्न पदाधिकारियों के साथ बैठक की़ बैठक में 12 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने पर चर्चा की गयी़ न्यायमूर्ति श्री पांडेय ने पदाधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन कराने का निर्देश दिया़ इस दौरान प्री-सेटलमेंट किये गये मामलों की समीक्षा की गयी़ उन्होंने आपसी समझौता से मामलों का निष्पादन कराने की बात कही़ इसके अलावा एक अन्य बैठक में डालसा के सचिव मो तौफिक अहमद ने पारा लीगल वोलेंटियरों को अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन करा कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने का निर्देश दिया़ बैठक में एलडीएम सुशील कुमार सिन्हा, जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार, डॉ नंदकिशोर जायसवाल, डीइओ मुक्ति रानी सिंह, डीएसपी हेड क्वाटर प्रवीन सिंह, चतरा एसडीओ नंदकिशोर लाल, सिमरिया एसडीओ मो मुमताज अली अहमद, जिला कल्याण पदाधिकारी बंधु फर्नांडीस,सरोज कुमार आदि थे़
