वादा नहीं विकास का कार्य करूंगी : ललिता

वादा नहीं विकास का कार्य करूंगी : ललिता 7 हैज 13 में कार्यालय का उदघाटन करती ललिता देवी व अन्यहजारीबाग. सदर प्रखंड मोरांगी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद की उम्मीदवार ललिता देवी ने डेमोटांड़ में कार्यालय का उदघाटन किया. मौके पर डेमोटांड़ के पिंटू कुमार,कृष्ण कुमार,उपेंद्र साहू,अर्जुन साहू समेत कई महिलाएं उपस्थित थीं. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 6:24 PM

वादा नहीं विकास का कार्य करूंगी : ललिता 7 हैज 13 में कार्यालय का उदघाटन करती ललिता देवी व अन्यहजारीबाग. सदर प्रखंड मोरांगी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद की उम्मीदवार ललिता देवी ने डेमोटांड़ में कार्यालय का उदघाटन किया. मौके पर डेमोटांड़ के पिंटू कुमार,कृष्ण कुमार,उपेंद्र साहू,अर्जुन साहू समेत कई महिलाएं उपस्थित थीं. उन्होंने कहा कि वाद नहीं काम करूंगी. साथ दें विकास करूंगी. इसके बाद उन्होंने समर्थकों के साथ क्षेत्र का दौरा किया. जिसमें डेमोटांड, मोरांगी, पारतुंगा,गणेशी टांड़,हत्यारी आदि गांव शामिल है़