साथ दीजिये काम करेंगे : चंदन

साथ दीजिये काम करेंगे : चंदन 3 इचाक 5 में- जनसंपर्क करते चंदन कुमारइचाक. कारीमाटी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी चंदन कुमार ने जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से वोट मांगा. उन्होंने पंचायत क्षेत्र के सिमरा, बरवां, लंदाही, कारीमाटी गांव का दौरा कर लोगों से समर्थन मांगा. कहा कि जनता का सहयोग और मार्गदर्शन मिलता रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 8:29 PM

साथ दीजिये काम करेंगे : चंदन 3 इचाक 5 में- जनसंपर्क करते चंदन कुमारइचाक. कारीमाटी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी चंदन कुमार ने जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से वोट मांगा. उन्होंने पंचायत क्षेत्र के सिमरा, बरवां, लंदाही, कारीमाटी गांव का दौरा कर लोगों से समर्थन मांगा. कहा कि जनता का सहयोग और मार्गदर्शन मिलता रहा तो कारीमाटी पंचायत में धाराप्रवाह विकास करेंगे. पूरे राज्य में कारीमाटी पंचायत को सम्मान की दृष्टि से देखा जायेगा. अभियान में शिव कुमार, ईश्वर प्रसाद मेहता, प्रेम कुमार, राजकुमार राम, उमेश राम, यमुना राम, संजय मेहता, अनिल मेहता, बीरबल मेहता समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे.