लीड ़ दो बीडीओ पर कार्रवाई के लिए सरकार को अनुशंसा

लीड ़ दो बीडीओ पर कार्रवाई के लिए सरकार को अनुशंसाबरही बीडीओ तथा चुरचू बीडीओ पर कार्यों के प्रति लापरवाही, शिथिलता तथा अनियमितता बरतने के आरोप में प्रपत्र क गठितहजारीबाग. डीसी मुकेश कुमार ने मनरेगा योजना की समीक्षा की़ डीसी ने बताया कि बरही बीडीओ तथा चुरचू बीडीओ पर कार्यों के प्रति लापरवाही, शिथिलता एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 8:04 PM

लीड ़ दो बीडीओ पर कार्रवाई के लिए सरकार को अनुशंसाबरही बीडीओ तथा चुरचू बीडीओ पर कार्यों के प्रति लापरवाही, शिथिलता तथा अनियमितता बरतने के आरोप में प्रपत्र क गठितहजारीबाग. डीसी मुकेश कुमार ने मनरेगा योजना की समीक्षा की़ डीसी ने बताया कि बरही बीडीओ तथा चुरचू बीडीओ पर कार्यों के प्रति लापरवाही, शिथिलता एवं अनियमितता बरतने के आरोप में प्रपत्र क गठित कर विभागीय कार्रवाई करने के लिए सरकार को भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव समाप्त होने के बाद उन्हें प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यों से मुक्त कर दिया जायेगा. उनके स्थान पर संबंधित अंचलाधिकारी अथवा जिला स्तरीय दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश निदेशक एनइपी को दिया गया है. निदेशक ने बताया कि मनरेगा कार्यों में धीमी गति से विकास कार्यों के संपादन एवं रूचि न लेने के कारण पांच अन्य प्रखंडों के बीडीओ से भी कारण पृक्षा किया जायेगा. ऐसे बीडीओ अपने कार्यों में सुधार नहीं लाते हैं तो उनके स्थान पर भी जिला स्तरीय पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.