हत्या मामले के आरोपी को जेल

हत्या मामले के आरोपी को जेल बरकट्ठा. गोरहर थाना पुलिस ने शिलाडीह गांव में हुए हत्याकांड मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ पुलिस ने मामले के आरोपी कृष्णा राम (पिता सरयू राम) ग्राम करगली फुसरो बोकारो निवासी को गिरफ्तार किया़ जिसे मंगलवार को बरकट्ठा अस्पताल से मेडिकल जांच के बाद हजारीबाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 6:37 PM

हत्या मामले के आरोपी को जेल बरकट्ठा. गोरहर थाना पुलिस ने शिलाडीह गांव में हुए हत्याकांड मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ पुलिस ने मामले के आरोपी कृष्णा राम (पिता सरयू राम) ग्राम करगली फुसरो बोकारो निवासी को गिरफ्तार किया़ जिसे मंगलवार को बरकट्ठा अस्पताल से मेडिकल जांच के बाद हजारीबाग सेंट्रल जेल भेज दिया. जानकारी हो कि पिछले 23 अक्तूबर की रात ग्राम लेंबुआ शिलाडीह निवासी सुरेश रवानी 28 वर्ष (पिता राधेश्याम रवानी) की हत्या गला दबा कर दी गयी थी़ गोरहर थाना पुलिस ने हत्याकांड मामले का एक सप्ताह के अंदर उदभेदन करने में सफलता हासिल की है़