शांति व सदभावना को लेकर कोर कमेटी गठित

शांति व सदभावना को लेकर कोर कमेटी गठित फोटो- 29 सीएच 7 में बैठक में उपस्थित लोगचतरा़ नाजरेथ स्कूल में रविवार को शांति व सदभावना बनाये रखने को लेकर बुद्धिजीवियों की बैठक हुई़ इस दौरान समाज में शांति व एकजुटता बनाये रखने पर चर्चा की गयी़ इसको लेकर एक कोर कमेटी बनायी गयी है. कमेटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 7:09 PM

शांति व सदभावना को लेकर कोर कमेटी गठित फोटो- 29 सीएच 7 में बैठक में उपस्थित लोगचतरा़ नाजरेथ स्कूल में रविवार को शांति व सदभावना बनाये रखने को लेकर बुद्धिजीवियों की बैठक हुई़ इस दौरान समाज में शांति व एकजुटता बनाये रखने पर चर्चा की गयी़ इसको लेकर एक कोर कमेटी बनायी गयी है. कमेटी में सिस्टर मिरयान, चतरा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ इफ्तेखार आलम, डीएवी के प्राचार्य मो एजाज अहमद, अंकुरण संस्था के संचालक प्रियंका अधिकारी व ग्रामोदय चेतना केंद्र की सचिव डॉ सविता बनर्जी को शामिल किया गया है. डॉ आलम ने बताया कि कमेटी में शमिल लोग शांति स्थापित करने को लेकर लिखित सुझाव देंगे, ताकि क्षेत्र में किसी प्रकार की अशांति न फैले़ इस मौके पर सिस्टर अनिला व सिस्टर मेरी ग्रेस भी थी़