नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी खूब हुआ मतदान

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी खूब हुआ मतदान फोटो- सिमरिया 10 में नक्सल प्रभावित क्षेत्र तपसा के बूथ नंबर 166 पर मतदान केंद्र पर लगी मतदाताओं की भीड़सिमरिया़ प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी खूब मतदान हुआ़ प्रखंड के हुरनाली, तपसा, हुडमुड, होडे, पीरी, टुटकी, चोपे, बिरहु, बोंगादाग, केंदु, कसारी, नवादा, कासीआतु, सलगी, जिरवाखुर्द […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 6:35 PM

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी खूब हुआ मतदान फोटो- सिमरिया 10 में नक्सल प्रभावित क्षेत्र तपसा के बूथ नंबर 166 पर मतदान केंद्र पर लगी मतदाताओं की भीड़सिमरिया़ प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी खूब मतदान हुआ़ प्रखंड के हुरनाली, तपसा, हुडमुड, होडे, पीरी, टुटकी, चोपे, बिरहु, बोंगादाग, केंदु, कसारी, नवादा, कासीआतु, सलगी, जिरवाखुर्द आदि गांवों में लोगों ने मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया़ यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ़ प्रखंड के अतिसंवेदनशील व संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे़ इस बार के चुनाव में जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति व वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी जनसंपर्क किया था़