अनुदानित दर पर गेहूं बीज किसानों को देने का नर्दिेश

अनुदानित दर पर गेहूं बीज किसानों को देने का निर्देश चतरा़ अनुमंडल सह जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा ने जिले के सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी व सहकारिता पदाधिकारी को अनुदानित दर पर गेहूं का बीज बिक्री कराने का निर्देश दिया है़ उन्होंने बताया कि जनता कृषि केंद्र हंटरगंज, अमझर पैक्स, हंटरगंज व्यापार मंंडल व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 6:15 PM

अनुदानित दर पर गेहूं बीज किसानों को देने का निर्देश चतरा़ अनुमंडल सह जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा ने जिले के सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी व सहकारिता पदाधिकारी को अनुदानित दर पर गेहूं का बीज बिक्री कराने का निर्देश दिया है़ उन्होंने बताया कि जनता कृषि केंद्र हंटरगंज, अमझर पैक्स, हंटरगंज व्यापार मंंडल व हफुआ पैक्स में 786 रुपये 52 पैसे प्रति क्विंटल गेहूं का बीज किसानों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि किसान अधिक से अधिक गेहूं की खेती कर सके़ं अधिक दाम पर गेहूं का बीज वितरण करनेवाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जायेगी़