रांची से चोरी गयी कार हजारीबाग से बरामद
रांची से चोरी गयी कार हजारीबाग से बरामद 18 हैज22 में बरामद कार की जानकारी देते मुफस्सिल थाना के एएसआइहजारीबाग.रांची के अरगोड़ा से चोरी गयी स्वीफ्ट कार (जेएच01एएल/7593) हजारीबाग के सिलवार गांव से जब्त हुई है. कार चोरी का मामला अरगोड़ा थाना कांड संख्या 93/15 में दर्ज है. स्विफ्ट कार की चोरी 11 अक्तूबर 2015 […]
रांची से चोरी गयी कार हजारीबाग से बरामद 18 हैज22 में बरामद कार की जानकारी देते मुफस्सिल थाना के एएसआइहजारीबाग.रांची के अरगोड़ा से चोरी गयी स्वीफ्ट कार (जेएच01एएल/7593) हजारीबाग के सिलवार गांव से जब्त हुई है. कार चोरी का मामला अरगोड़ा थाना कांड संख्या 93/15 में दर्ज है. स्विफ्ट कार की चोरी 11 अक्तूबर 2015 को हुई थी. सात लाख की कार डेढ़ लाख में बेची गयी : कार चोरी मामले में पकड़े गये आरोपी ने पुलिस के समक्ष कहा कि कार को मुफस्सिल थाना के अमनारी गांव के मो शाहिद अंसारी के पास डेढ़ लाख रुपये में बेची थी. शाहिद अंसारी ने कार को सिलवार गांव के नरेश महतो के पास बेच दिया. रांची पुलिस मो शाहिद अंसारी को गिरफ्तार कर रांची ले गयी.पूछताछ में शाहिद ने पुलिस को बताया कि यह कार सिलवार के नरेश महतो को बेचा हूं. रांची अरगोड़ा पुलिस ने इसकी सूचना मुफस्सिल पुलिस को दी. मुफस्सिल थाना के एसआइ सुशील झा ने दलबल के साथ सिलवार पहुंच कर कार को बरामद किया. जब्त कार मुफस्सिल थाना में खड़ी है.
