चौपारण में छठ महापर्व संपन्न

चौपारण में छठ महापर्व संपन्न 18हैज80 में-ताजपुर के छठ घाट पर अर्घ्य देने के लिए उमड़े श्रद्धालुओं चौपारण. प्रखंड के चट्टी सहित आसपास के क्षेत्रों में तीन दिवसीय छठ महापर्व बुधवार को संपन्न हुआ. सुबह श्रद्धालुओं ने भगवान भाष्कर को अर्घ्य दिया. प्रखंड के सभी छठ घाटों को समाजसेवियों ने आकर्षक ढंग सजाया था. ताजपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 8:00 PM

चौपारण में छठ महापर्व संपन्न 18हैज80 में-ताजपुर के छठ घाट पर अर्घ्य देने के लिए उमड़े श्रद्धालुओं चौपारण. प्रखंड के चट्टी सहित आसपास के क्षेत्रों में तीन दिवसीय छठ महापर्व बुधवार को संपन्न हुआ. सुबह श्रद्धालुओं ने भगवान भाष्कर को अर्घ्य दिया. प्रखंड के सभी छठ घाटों को समाजसेवियों ने आकर्षक ढंग सजाया था. ताजपुर के छठ घाट की सजावट देखते ही बन रही थी़ जहां छठ पूजा समिति के तत्वावधान में तालाब के बीचोबीच भगवान भाष्कर का मंदिर बनाया गया था़ समाजसेवियों ने जगह-जगह पर तोरणद्वार लगवाो थे़ तालाब के चारों ओर लाइट की व्यवस्था की गयी थी़ इसके अलावा झनगवां, दादपुर, केंदुआ, सेलहरा कला, टोइया सहित कई छठ घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था़