जिला परिषद प्रत्याशी ने जनसंपर्क अभियान चलाया

जिला परिषद प्रत्याशी ने जनसंपर्क अभियान चलाया फोटो : टंडवा 3 में अनीता देवी टंडवा. टंडवा मध्य से जिला परिषद प्रत्याशी अनिता देवी ने क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ उन्होंने डहु, बड़गांव, राहम, धमनाटांड़ आदि गांवों का दौरा कर लोगों से समर्थन मांगा़ उन्होंने कहा कि अगर जनता का सहयोग मिला, तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 6:57 PM

जिला परिषद प्रत्याशी ने जनसंपर्क अभियान चलाया फोटो : टंडवा 3 में अनीता देवी टंडवा. टंडवा मध्य से जिला परिषद प्रत्याशी अनिता देवी ने क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ उन्होंने डहु, बड़गांव, राहम, धमनाटांड़ आदि गांवों का दौरा कर लोगों से समर्थन मांगा़ उन्होंने कहा कि अगर जनता का सहयोग मिला, तो हर खेत में पानी व हर हाथ को काम मिलेगा़ मौके पर मुनेश गंझू भी थे़