भूख हड़ताल पर रहे 375 बंदी
भूख हड़ताल पर रहे 375 बंदी चतरा जेल में तीन अक्तूबर से बीमार है प्रवेशचतरा़ चतरा मंडल कारा के बंदियों ने गुरुवार को भूख हड़ताल की़ बीमार बंदी प्रवेश सिंह को इलाज के लिए रिम्स ले जाने में एसपी द्वारा सुरक्षा बल उपलब्ध नहीं कराये जाने के विरोध में बंदियों ने भूख हड़ताल की़ 375 […]
भूख हड़ताल पर रहे 375 बंदी चतरा जेल में तीन अक्तूबर से बीमार है प्रवेशचतरा़ चतरा मंडल कारा के बंदियों ने गुरुवार को भूख हड़ताल की़ बीमार बंदी प्रवेश सिंह को इलाज के लिए रिम्स ले जाने में एसपी द्वारा सुरक्षा बल उपलब्ध नहीं कराये जाने के विरोध में बंदियों ने भूख हड़ताल की़ 375 बंदी भूख हड़ताल पर रहे़ बंदियों ने मानवाधिकार आयोग, मुख्यमंत्री, डीजीपी, जेल कारा अधीक्षक, प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश, डीसी, एसपी व कारा अधीक्षक को पत्र भेज कर इसकी जानकारी दी़ बंदियों ने पत्र में कहा है कि तीन अक्तूबर को बंदी प्रवेश सिंह की तबीयत खराब होने पर सदर अस्पताल भेजा गया़ वहां के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया़ इसके बाद भी उसे रिम्स नहीं भेजा गया़ सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराये जाने को लेकर काराधीक्षक द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारियों को पत्र लिखा गया, फिर भी सुरक्षा कर्मी उपलब्ध नहीं कराया गया़ बंदी प्रवेश सिंह तीन दिन से अनशन पर है. उसने कहा कि जब तक उसे इलाज के लिए रिम्स नहीं ले जाया जाता, तब तक अनशन पर ही रहेगा. उसकी स्थिति खराब होती जा रही है़ इसको देखते हुए बंदियों ने उसके समर्थन में गुरुवार को भूख हड़ताल की़
