जिला में भयमुक्त वातावरण बनाया गया :एसपी
जिला में भयमुक्त वातावरण बनाया गया :एसपी एसपी ने अक्तूबर माह का रिपोर्ट कार्ड जारी कियाफोटो : प्रेसवार्ता करते एसपी, 5 सीएच 4 में़ चतरा. एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में हर संभव कोशिश की जा रही है़ साथ ही विकास कार्यों में सहभागी बननेवाले व्यवसायी व […]
जिला में भयमुक्त वातावरण बनाया गया :एसपी एसपी ने अक्तूबर माह का रिपोर्ट कार्ड जारी कियाफोटो : प्रेसवार्ता करते एसपी, 5 सीएच 4 में़ चतरा. एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में हर संभव कोशिश की जा रही है़ साथ ही विकास कार्यों में सहभागी बननेवाले व्यवसायी व ठेकेदारों के लिए भयमुक्त वातावरण बनाया जा रहा है़ एसपी ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर अक्तूबर माह का रिपोर्ट कार्ड जारी किया़ एसपी ने कहा कि हंटरगंज से मोटरसाइकिल चोरी की घटना का उदभेदन करते हुए चोरी की 11 मोटरसाइकिल के साथ पांच अपराधी पकड़े गये़ इसी माह टंडवा के पिपरवार थाना क्षेत्र में लेवी लेने वाले कई अपराधियों को पकड़ा गया़ शहर में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति को नियंत्रित किया गया़ महिला पुलिस की सक्रियता के कारण छेड़खानी की घटना पर अंकुश लगाया गया़ महिला थाना प्रभारी की पहल पर 24 में से 20 मामले को सलटाये गये़ बाल अपराध पर अंकुश लगाने के लिए महिला थाना प्रभारी के नेतृत्व में किसी एक विद्यालय का चयन कर बाल अपराध के प्रति कानूनी जानकारी उपलब्ध करा कर लोगों को जागरूक किया गया़ अक्तूबर माह में 77 कांडों का निष्पादन किया गया़
