वष्णिुगढ़ पश्चिमी क्षेत्र का संपूर्ण विकास होगा : निरपत
विष्णुगढ़ पश्चिमी क्षेत्र का संपूर्ण विकास होगा : निरपत विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ पश्चिमी क्षेत्र के जिप सदस्य प्रत्याशी निरपत महतो ने सोमवार को कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. गोविंदपुर पंचायत में मतदाताओं से मिल कर समर्थन मांगा. इस दौरान श्री महतो ने कहा कि विष्णुगढ़ पश्चिमी क्षेत्र आज भी पिछड़ा हुआ है. इस क्षेत्र को […]
विष्णुगढ़ पश्चिमी क्षेत्र का संपूर्ण विकास होगा : निरपत विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ पश्चिमी क्षेत्र के जिप सदस्य प्रत्याशी निरपत महतो ने सोमवार को कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. गोविंदपुर पंचायत में मतदाताओं से मिल कर समर्थन मांगा. इस दौरान श्री महतो ने कहा कि विष्णुगढ़ पश्चिमी क्षेत्र आज भी पिछड़ा हुआ है. इस क्षेत्र को विकास की पटरी पर लाना मेरा मुख्य उद्देश्य है. क्षेत्र में शिक्षा को आगे बढ़ायेंगे. खेतों में सिंचाई की सुविधा. नियमित बिजली मुहैया कराना है. कई गांवों में सड़क की सुविधा नहीं है, जो काफी गंभीर समस्या है. हर गांव, मुहल्लों को सड़कों से जोड़ा जायेगा. जनसंपर्क अभियान में संतोष महतो, सुकर महतो, गोवर्धन भुइयां, खीरो महतो, मोहन विश्वकर्मा, वीरेंद्र महतो, गोविंद भुइयां, दौलत महतो, रामू महतो, नागेश्वर महतो, मुखलाल महतो, किटी महतो, जगरनाथ महतो, सैनाथ महतो, जीतेंद्र महतो, तुकन महतो, नरेश महतो, कैलाश महतो, गुलाब महतो सहित पंचायत के अन्य लोग शामिल थे.
