जोबिता ने जनसंपर्क कर लोगों से समर्थन मांग

जोबिता ने जनसंपर्क कर लोगों से समर्थन मांग फोटो : जोबिता देवी, सिमरिया 3 में़ सिमरिया. पिरी पंचायत की मुखिया उम्मीदवार जोबिता देवी ने सोमवार को नामांकन के बाद कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ उन्होंने पंचायत के पिरी, टुटकी, लोसोदाग व तपसा के ग्रामीणों से मिलकर अपने पक्ष में समर्थन मांगा़ उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 8:01 PM

जोबिता ने जनसंपर्क कर लोगों से समर्थन मांग फोटो : जोबिता देवी, सिमरिया 3 में़ सिमरिया. पिरी पंचायत की मुखिया उम्मीदवार जोबिता देवी ने सोमवार को नामांकन के बाद कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ उन्होंने पंचायत के पिरी, टुटकी, लोसोदाग व तपसा के ग्रामीणों से मिलकर अपने पक्ष में समर्थन मांगा़ उन्होंने कहा कि बिजली, पानी व स्वास्थ्य जैसी समस्या को दूर करना हमारी प्राथमिकता होगी़ मौके पर सुनील जायसवाल, मानेश्वर राम आदि थे़