कार्डधारियों ने की डीसी से शिकायत

कार्डधारियों ने की डीसी से शिकायत दारू. प्रखंड के महेशरा के कार्डधारियों ने जनवितरण प्रणाली की दुकान स्थानांतरित करने का विरोध किया है. इस संबंध में कार्डधारियों ने उपायुक्त से मिल कर शिकायत की है. कार्डधारियों ने बताया कि महेशरा गांव के कुछ कार्डधारियों को ज्योति महिला मंडल जिनगा से जोड़ा गया है. पीडीएस दुकान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 6:12 PM

कार्डधारियों ने की डीसी से शिकायत दारू. प्रखंड के महेशरा के कार्डधारियों ने जनवितरण प्रणाली की दुकान स्थानांतरित करने का विरोध किया है. इस संबंध में कार्डधारियों ने उपायुक्त से मिल कर शिकायत की है. कार्डधारियों ने बताया कि महेशरा गांव के कुछ कार्डधारियों को ज्योति महिला मंडल जिनगा से जोड़ा गया है. पीडीएस दुकान के स्तानांतरण से लोगों को काफी असुविधा हो रही है. पहले टुनेश्वर झुमरा से राशन उठाव करते थे. कार्डधारियों के लिए यह सुविधाजनक था.