घर में घुसा ट्रक, तीन घायल

घर में घुसा ट्रक, तीन घायल 31बीजी1 में- ध्वस्त घरबड़कागांव. बड़कागांव-हजारीबाग रोड स्थित पंकरी बरवाडीह के पास एक ट्रक दो घरों में घुस गया. जिससे तीन लोग घायल हो गये. ट्रक मेघलाल साव तथा अवधेश साव के घर में घुस गया. घायलों में विनोद साव, मसोमात रूकनी, मुन्नी कुमारी शामिल हैं. घायलों का इलाज स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 7:01 PM

घर में घुसा ट्रक, तीन घायल 31बीजी1 में- ध्वस्त घरबड़कागांव. बड़कागांव-हजारीबाग रोड स्थित पंकरी बरवाडीह के पास एक ट्रक दो घरों में घुस गया. जिससे तीन लोग घायल हो गये. ट्रक मेघलाल साव तथा अवधेश साव के घर में घुस गया. घायलों में विनोद साव, मसोमात रूकनी, मुन्नी कुमारी शामिल हैं. घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक की गति काफी तेज थी. सड़क के किनारे खड़े चार ट्रैक्टरों को धक्का मारते हुए ट्रक दो घरों में घुस गया. घर में रह रहे लोग बाल-बाल बच गये. इसकी सूचना बड़कागांव पुलिस को दी गयी.