रघुवीर दांगी ने विकास के नाम पर वोट मांगा

रघुवीर दांगी ने विकास के नाम पर वोट मांगा फोटो- पत्थलगड्डा 2 में रघुवीर दांगीपत्थलगड्डा़ नावाडीह पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार रघुवीर दांगी ने कहा कि क्षेत्र के विकास को लेकर गंभीर हैं. उन्होंने जनता से एक मौका देने की अपील की़ चुनाव जीतने के बाद गरीबों का उत्थान व महिलाओं काे सम्मान दिलाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 6:46 PM

रघुवीर दांगी ने विकास के नाम पर वोट मांगा फोटो- पत्थलगड्डा 2 में रघुवीर दांगीपत्थलगड्डा़ नावाडीह पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार रघुवीर दांगी ने कहा कि क्षेत्र के विकास को लेकर गंभीर हैं. उन्होंने जनता से एक मौका देने की अपील की़ चुनाव जीतने के बाद गरीबों का उत्थान व महिलाओं काे सम्मान दिलाना मेरी प्राथमिकता होगी़ सभी लोगों को साथ लेकर पंचायत का विकास करूंगा़ पंचायत में सड़क, बिजली, पानी व सिंचाई की समुचित व्यवस्था करायेंगे़