धूमधाम से हुई गर्भरत्न पूजा

धूमधाम से हुई गर्भरत्न पूजा फोटो- टंडवा 1 में कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु, 2 में धोति साड़ी का वितरण करते बिंदु गंझूटंडवा़ होन्हे स्थित नव निर्मित मंदिर में गर्भरत्न पूजा धूमधाम से की गयी़ इस दौरान कलश यात्रा भी निकाली गयी़ इसमें 108 महिलाओं ने भाग लिया़ गर्भगृह में श्रद्धालुओं ने लगभग पांच लाख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 6:16 PM

धूमधाम से हुई गर्भरत्न पूजा फोटो- टंडवा 1 में कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु, 2 में धोति साड़ी का वितरण करते बिंदु गंझूटंडवा़ होन्हे स्थित नव निर्मित मंदिर में गर्भरत्न पूजा धूमधाम से की गयी़ इस दौरान कलश यात्रा भी निकाली गयी़ इसमें 108 महिलाओं ने भाग लिया़ गर्भगृह में श्रद्धालुओं ने लगभग पांच लाख रुपये के सोना, चांदी व सिक्का दान में दिया़ इस मौके पर मंदिर के निर्माण कार्य में लगे 16 मजदूरों के बीच समाजसेवी बिंदेश्वर गंझू ने धोती-साड़ी का वितरण किया़ होन्हें में ओड़िशा के लिंगराज मंदिर की तर्ज पर मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है़ पूजा को सफल बनाने में हुलास यादव, बिंदेश्वर गंझू, संजय यादव, राजेश यादव, उमेश यादव, केदार, सरजू नरेश, भुनेश्वर, सुभाष, अमृत राम समेत अन्य ने अहम भूमिका निभायी़