ओके… मुखिया 60 व वार्ड के 173 नामांकन पत्र बिके
ओके… मुखिया 60 व वार्ड के 173 नामांकन पत्र बिके बरही. बरही प्रखंड में गुरुवार को मुखिया पद के लिए 60 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा. वार्ड सदस्य के 173 नामांकन प्रपत्र बिके़ नामांकन आज से शुरू हो रहा है.नामांकन के लिए क्या-क्या है जरूरी : नामांकन पत्र सही-सही भरा हुआ़ उम्मीदवार व प्रस्तावक का […]
ओके… मुखिया 60 व वार्ड के 173 नामांकन पत्र बिके बरही. बरही प्रखंड में गुरुवार को मुखिया पद के लिए 60 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा. वार्ड सदस्य के 173 नामांकन प्रपत्र बिके़ नामांकन आज से शुरू हो रहा है.नामांकन के लिए क्या-क्या है जरूरी : नामांकन पत्र सही-सही भरा हुआ़ उम्मीदवार व प्रस्तावक का वोटर लिस्ट के अनुसार भाग संख्या, क्रम संख्या व नाम सही सही उल्लेख हो़ नामांकन पत्र उम्मीदवार व प्रस्तावक का हस्ताक्षर होना चाहिए. हस्ताक्षर ब्लू इंक से किया जाना चाहिए़ मुखिया पद के लिए नामांकन पत्र के साथ नोटरी पब्लिक से अभिप्रमाणित शपथ पत्र संल्गन हो़ वार्ड सदस्य के लिए नॉटरी पब्लिक अभिप्रमाणित शपथ पत्र अनिवार्य नहीं है़ वार्ड सदस्य उम्मीदवार स्वप्रमाणित शपथ पत्र देंगे़ नामांकन पत्र के साथ नाजीर रसीद की मूल प्रति लगाना जरूरी है़ आरक्षित पद के उम्मीदवार को स्वअभिप्रमाणित जाति प्रमाण पत्र आवश्यक है़ वोटर लिस्ट का पन्ना बीडीओ से अभिप्रमाणित कराके संलग्न करना पड़ेगा़ उम्मीदवार पासपोर्ट साइज का तीन फोटो भी देंगे़ उम्र पर विवाद की स्थिति में आयु प्रमाण पत्र को अधार माना जायेगा़ नामांकन आरओ व एआरओ के समक्ष होगा: बरही प्रखंड में मुखिया पद के चुनाव के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी कुमद झा को आरओ बनाया गया है़ तीन एआरओ सीआइ महादेव सोरेन, सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी व बीइइओ किशोर कुमार को बनाया गया है. वार्ड सदस्य के चुनाव के लिए आरओ बरही बीडीओ विवेक कुमार मेहता, तीन एआरओ बीसीओ ॠतुराज, बीएचओ डॉक्टर धर्मरक्षित विद्यार्थी व जीपीएस अनुग्रह नारायण एक्का बनाये गये है. नामांकन सुबह 11 बजे से तीन बजे अपराह्न तक होगा़ नामांकन बरही प्रखंड परिसर में होगा: मुखिया व वार्ड सदस्य का नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में व्यवस्था की गयी है़ मुखिया के नामांकन पत्र लेने के लिए तीन काउंटर व वार्ड सदस्य के नामांकन के लिए भी अलग से तीन काउंटर बनाये गये हैं. प्रत्येक कांउटर पर एआरओ व सहायक चुनावकर्मी मौजूद रहेंगे़
