मुखिया का चुनाव लड़ेंगी अंजना

मुखिया का चुनाव लड़ेंगी अंजना 28 इचाक1 में- अंजना मेहता.इचाक. गोबरबंदा पंचायत से अंजना मेहता मुखिया का चुनाव लड़ेंगी. श्रीमती मेहता विधायक प्रतिनिधि रंजीत कुमार मेहता की पत्नी है. वह सिझुआ गांव की रहनेवाली है. उनकी शैक्षणिक योग्यता इंटर है. उन्होंने कहा कि मेरे पति व ससुर सीताराम मेहता वर्षों से समाज सेवा में जुटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 7:22 PM

मुखिया का चुनाव लड़ेंगी अंजना 28 इचाक1 में- अंजना मेहता.इचाक. गोबरबंदा पंचायत से अंजना मेहता मुखिया का चुनाव लड़ेंगी. श्रीमती मेहता विधायक प्रतिनिधि रंजीत कुमार मेहता की पत्नी है. वह सिझुआ गांव की रहनेवाली है. उनकी शैक्षणिक योग्यता इंटर है. उन्होंने कहा कि मेरे पति व ससुर सीताराम मेहता वर्षों से समाज सेवा में जुटे हैं. क्षेत्र के विकास के लिए मैं नि:स्वार्थ भावना से काम करूंगी.