कुएं में डूबने से बच्ची की मौत

केरेडारी : केरेडारी थाना क्षेत्र के ग्राम ओमे निवासी द्वारिका महतो की 12 वर्षीय पुत्री रीमा की मौत शुक्रवार रात कुएं में डूबने से हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि बच्ची बतख खोजने के लिए घर से निकली थी. इस दौरान घर से कुछ दूरी पर स्थित कुएं में डूब गयी.... जब बच्ची शनिवार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2013 2:51 AM

केरेडारी : केरेडारी थाना क्षेत्र के ग्राम ओमे निवासी द्वारिका महतो की 12 वर्षीय पुत्री रीमा की मौत शुक्रवार रात कुएं में डूबने से हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि बच्ची बतख खोजने के लिए घर से निकली थी. इस दौरान घर से कुछ दूरी पर स्थित कुएं में डूब गयी.

जब बच्ची शनिवार के सुबह तक घर नहीं आयी तो परिजनों ने खोजना शुरू किया. इसी दौरान ग्रामीण कुआं से पानी लाने गये तो बच्ची के शव को देखा और शोर मचाया. ग्रामीणों के सहयोग से शव को निकाला गया. बच्ची की मौत से पूरा गांव मर्माहत है.